ए सनम हम तो सिर्फ तुम से प्यार करते हैं ॥ redefined lyrics by संजय शौर्य

चाँद तारों से तेरी बात करते हैं
नाम तेरे अपने दिन रात करते हैं
लाख रूठोगे मना लेंगे हम भी रूठ कर
बंदगी  आपसे  इस कदर खास करते हैं ।
ए सनम हम तो सिर्फ तुम से प्यार करते हैं ॥
लौट आएगी फलक पे बरकत हुस्न की,
ये दुआ रब से मेरे हालात करते हैं  ।
तेरी नब्ज तेरे रुबाब दिल ही जाने ,
खता तुझे समझाने की हम बार बार करते हैं ।।
ए सनम हम तो सिर्फ तुम से प्यार करते हैं ॥
चाँद तारों से तेरी बात करते हैं
नाम तेरे अपने दिन रात करते हैं ...
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं ...
ए सनम हम तो सिर्फ तुम से प्यार करते हैं ॥


Comments

Popular posts from this blog

तेरी मेरी एक चाय