पल पल दिल के पास -- संजय शौर्य के अंदाज में
इस दिल की धड़कन में, तेरा एहसास गुनगुनाये ।
हर ख्बाब तेरा नींदे, आकरके महकाये।
जब जब तेरी बातें , मुझे याद आती हैं ।
रूठे होंठो पे भी, मुस्कान लाती हैं तुम दूर होकर भी नजदीक ही रहती हो ।।
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो पल पल ...
जितना भूलोगी तुम, याद आएंगे हम । तेरे आईने में भी, नजर आएंगे हम ,
बरसती घटा बनकर, बोल जाएंगे हम, क्या हाल है तुम्हारा बरसातों से पूछ लो सनम ।
बोलती है तुम्हारी सुबह, तुम झूठ कहती हो ।।।
रुखसत हम हर गम कर देंगे जो जो तुम सहती हो।।
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो पल पल ...
_Dedicate this to My Dear Friend "Harish Thapliyal" for finding his soulmate..
हर ख्बाब तेरा नींदे, आकरके महकाये।
जब जब तेरी बातें , मुझे याद आती हैं ।
रूठे होंठो पे भी, मुस्कान लाती हैं तुम दूर होकर भी नजदीक ही रहती हो ।।
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो पल पल ...
जितना भूलोगी तुम, याद आएंगे हम । तेरे आईने में भी, नजर आएंगे हम ,
बरसती घटा बनकर, बोल जाएंगे हम, क्या हाल है तुम्हारा बरसातों से पूछ लो सनम ।
बोलती है तुम्हारी सुबह, तुम झूठ कहती हो ।।।
रुखसत हम हर गम कर देंगे जो जो तुम सहती हो।।
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो पल पल ...
_Dedicate this to My Dear Friend "Harish Thapliyal" for finding his soulmate..
Comments
Post a Comment