आईपीएल की फटाफटी दुनिया

कविता की चंद पंक्तियाँ जो हाल में आईपीएल नाम की क्रिकेटी मंडी में हुई घटनाओं पर लिखी गयी है ।
फटाफटी रनों का एक गेल है दुनिया
कितने अजीब रंगों का खेल है दुनिया
बेखौफ सी बेमेल है दुनिया
सितारों की रौनक है पल पल
ढलती रात में सूरज की दस्तक है दुनिया
बेबस से कुछ चेहरे हैं भागते अंधी दौड़ में
कुछ नामी नकाबपोश बिकते यहाँ करोड़ में
बिखरते बनते रिश्तों का गठजोड़ है दुनिया
हर दौर हर मौसम कुछ और है दुनिया
नाम में है संत और श्री से लब्ज मगर
बेमानी की धड़कती नब्ज है दुनिया ।।
अखाड़ों से रामायण तक दारा ने जो नाम कमाया
बिग बॉस के बिन्दु ने उसे कहाँ कहाँ डूबाया
शराफत के बदनाम नामों से पहचानी जाती है दुनिया
रुसूख़ वालों की बुजदिल गुलाम है
मंडी में यहाँ हर फन नीलाम है
दौलत-ए-शबाब की लगाम है दुनिया
फटाफटी रनों का एक गेल है दुनिया
कितने अजीब रंगों का खेल है दुनिया
कितने अजीब रंगों का खेल है दुनिया ।।
poem by Sanjay Kumar

Comments

Popular posts from this blog

तेरी मेरी एक चाय