हमारा हिंदुस्तान ।।
हिंदुस्तान क्या है, हम है
एक हिन्दू है एक मुसलमां है ।
हिंदुस्तान क्या है, सब है
एक सिख है एक बुद्ध महान है ।
एक पारसी है एक ईसाई है
एक सोने की चिडिया है
अनंत आकाश सी ऊंचाई जैसी शान है ।
जैन है धर्मों का कुम्भ है, सर्वधर्म सम्भाव है ।
कबीर रहीम तुलसी का दोहा है ।
श्लोक, गुरु वाणी, कुरान की आयत है ।
हिन्दुस्तान साज है सौ करोड़ की एक आवाज है ।
काशी विश्वनाथ है, पीरे मजार है ।
सोमनाथ है और सारनाथ है ।
कश्मीर है हिन्द सागर महान है
हिंदुस्तान एक खूबसूरत जहांन है ।
संजय शौर्य
29जुलाई2017
Comments
Post a Comment