सुनी सुनी बातें सूनी सूनी रातें - संजय शौर्य
सुनी सुनी सारी बातें तेरी
सूनी सूनी सारी रातें मेरी
तह लगा के रखी हैं रे
दिल की चारदीवारी में यादें तेरी ।
छिड़कते रहना हमपे प्यार अपना
मुरझा न जाये सौगातें तेरी
सुनी सुनी सारी बातें तेरी
सूनी सूनी सारी रातें मेरी ।
सिकन चेहरे की तपन
मिलने के तुझसे किये जतन
आंखों से खुशियों की बरसातें तेरी
सुनी सुनी सारी बातें तेरी
सूनी सूनी सारी रातें मेरी ।।
#sanjay
Comments
Post a Comment