Posts

Showing posts from July, 2017

रुखसत

कायनात हाथों की लकीरों की मोहताज न होती दिल से चाह रखो तो किस्मत कभी लाचार न होती तेरी दस्तक से ही बदल गए मेरे हालात मेरे हमनवां जो कुछ देर थम गये होते तो जिंदगी यूँ बेजार न हो...

हमारा हिंदुस्तान ।।

हिंदुस्तान क्या है, हम है एक हिन्दू है एक मुसलमां है । हिंदुस्तान क्या है, सब है एक सिख है एक बुद्ध महान है । एक पारसी है एक ईसाई है एक सोने की चिडिया है अनंत आकाश सी ऊंचाई जैसी श...

तेरी फिरकापरस्ती

अनसुनी सी बातें, सुना देती हैं ये रातें जिनको खो देते हम पास होते हैं सनम जिनके आने की खबर न था जाने का भी गम उनके जाने से ही दिल को हुआ ये कैसा असर धड़कने हैं बढ़ती साँसे द्रुत गत...

सुनी सुनी बातें सूनी सूनी रातें - संजय शौर्य

सुनी सुनी सारी बातें तेरी सूनी सूनी सारी रातें मेरी तह लगा के रखी हैं रे दिल की चारदीवारी में यादें तेरी । छिड़कते रहना हमपे प्यार अपना मुरझा न जाये सौगातें तेरी सुनी सुनी स...

मेरे स्कूल मुझे फिर से बुलाना - पूजा परमार मखलोगा

*ऐ मेरे स्कूल मुझे,* *जरा फिर से तो बुलाना..* कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना, वो अपने बाल खुद न संवार पाना, पी टी शूज को चाक से चमकाना, वो काले जूतों को पैंट से पोंछते जाना... *😔 ऐ मेरे स्कूल ...

तेरा असर लगता है

तेरी ही संगत का असर लगता है, लबों से चखा हसीं जहर लगता है । भूखी रही हैं चाहतें उम्र भर मेरी, तुझे अब भी न हुई खबर, लगता है । तेरी ही संगत का असर लगता है