Posts

Showing posts from March, 2021

सुपुर्दगी

रुकती कहां है लहरें साहिल पर टकराने के बाद  ठहरती कहां है नजरें उनसे मिल जाने ने बाद  ये प्यार ये अदब और ये सुपुर्दगी किसी में ना दिखी उनके मिल जाने के बाद ।। #SanjayShaurya

तलाश ए मोहब्बत

उसने मुझे मयखाने में ढूंढा  पर्दानशी हर तैखाने में ढूंढा  गिरफ्त थे हम उसी के अंशुमन में उसने हमें सरे ज़माने में ढूंढा  सोचते रहे बस हम ही करीब ए दिल उसके और उसने हमें अपने हर नए दीवाने में ढूंढा  बरकत थी उसकी हर हंसी हमारी  इश्क़ को उसने बस खजाने में ढूंढा । #बज़्म #shayari SanjayShaurya