Posts

Showing posts from May, 2020

गांव और शहर

गांव में अपनापन  शहरों में अकेलापन  गांव में शांति का शोर  शहरों में हुजूम चहुं ओर गांव में ठंडी बयार  शहरों में गर्मी अपार  गांव की निर्मल काया  शहरों में बिना रूह माया  गांव में निश्चल मन है  शहरों में निर्वस्त्र तन है  गांव में मिट्टी की महक  शहरों में भट्टी और देहक  गांव में जिव्हा को आराम है  शहरों में पेट हर हाल में हराम है  बस  गांव में हाथ खाली हैं   जमींदारी के पास गिरवी  हर खेत हर नाली है  गांव में रोशनी नहीं  गांव में रह गई बस झुर्रियां है  शहर जाता एक एक भातुर है  ये गांव भी वो गांव भी क्यूं   बस शहर बनने को आतुर है  ये गांव भी वो गांव भी क्यूं   बस शहर बनने को आतुर है    ©SanjayShaurya  10May2020